राजकीय सम्मान के साथ पटना पुलिस ने क्यूआरटी मोबाइल जवान को दी विदाई
सिटी पोस्ट लाइव : सड़क हादसे का शिकार बनें क्यूआरटी वन के निरंजन कुमार की राजकीय सम्मान के साथ पटना पुलिस ने विदाई दी. इस मौके पर एसएसपी मनु महाराज तथा सिटी एसपी अमरकेस डी के द्वारा सलामी दी गई. बता दें क्विक रिस्पॉस टीम वन के 2 जांबाज सिपाही निरंजन कुमार और प्रेम कुमार बीती देर रात एक बजे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. दोनो अनीसाबाद चौराहे से लगभग 100 मीटर पहले पहुचे ही थे कि पीछे से आ रही एक बेलगाम रफ्तार वाली स्कोर्पियो गाड़ी ने पीछे से इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही निरंजन और प्रेम बाइक से सड़क पर गिर पड़े सड़क पर गिरे दोनो जवानों को स्कोर्पियो ने भागने के दौरान रौंद दिया.इस भीषण हादसे में जहां आरक्षी निरंजन कुमार की मौत हो गई है. वही प्रेम कुमार बुरी तरह घायल हो गए है. मृतक निरंजन कुमार मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे. वही इस भयानक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी और पारस अस्पताल में भर्ती प्रेम कुमार नालन्दा के मूल निवासी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस महकमे में खलबली मच गई. बताते चले आज दोपहर आरक्षी निरंजन कुमार का शव पुलिस मुख्यालय लाया गया जहाँ राजकीय सम्मान के साथ पटना पुलिस ने अंतिम विदाई दी. इस मौके पर एसएसपी मनु महाराज तथा सिटी एसपी ने सलामी दी.