पटना पुलिस का कमाल , 24 घंटे के अन्दर पटना से अगवा बड़े व्यापारी को औरंगाबाद से छुड़ाया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : पटना पुलिस को एक बड़े अपहरण काण्ड के उद्भेदन में बड़ी सफलता  हाथ लगी है.गुप्ता ऑप्टिकल के मालिक अनिल गुप्ता को पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया है..अपहरण में शामिल अनिल के पूर्व चालक मुकेश उर्फ भूलटेन सहित पांच अन्य आरोपित दबोच लिए गए.उन्होंने 50 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए व्यापारी का अपहरण किया था. उनके पास से नकली पिस्तौल और चाकू बरामद हुई.

अगवा करने की शाजिष रचनेवाला कोई और  नहीं बल्कि गुप्ता का अपना  ड्राईवर मुकेश था.लगभग छह महीने से औरंगाबाद के रफीगंज का रहने वाला मुकेश उर्फ भूलेटन नाला रोड स्थित गुप्ता ऑप्टिकल्स के मालिक अनिल गुप्ता की कार चला रहा था. वह 16 जून की सुबह राजगीर घुमाने के बहाने अनिल को औरंगाबाद लेकर चला गया. वहां उसके पांच दोस्त पहले से इंतजार कर रहे थे. ओबरा के जंगल में मुकेश ने कार रोक दी और नकली पिस्तौल व चाकू दिखा कर उसके दोस्त गाड़ी में बैठ गए. इसके बाद मुकेश ने फोन कर अनिल के बेटे अमन से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. उनके बीच 20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ.

 इस बात की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को मिली .मनु महाराज ने शुरू कर दिया अपना काम.डीएसपी के नेत्रित्व में एक विशेष टीम का गठन कर लगा दिया काम पर .खुद करते रहे निगरानी.12 घंटे के अन्दर गाडी लोकेट हो गई . अपहर्ताओं के मोबाईल का लोकेशन औरंगाबाद का मिला तो पुलिस टीम पहुँच गई. औरंगाबाद अनिल गुप्ता की गाडी  नॅशनल हाइवे पर  दिख गई.फिर पीछा शुरू किया पुलिस ने .लम्बी दूरी तक पीछा करने के बाद अपहर्ताओं को धर दबोचा. पुलिस ने अनिल गुप्ता के ड्राईवर मुकेश उर्फ़ भुलेटन और रवि गोस्वामी .जमील अख्तर सुभानी ,देशान्त कुशवाहा ,मुकेश कुमार मेहता और रवि भाष्कर समेत 6 लोगों को धर दबोचा .इनके पास से एक पिस्टल,चाकू,6 मोबाइल ,बंदूक वाले खिलौने  और अनिल गुप्ता की लक्जरी गाडी को बरामद कर लिया .

Share This Article