दानापुर के तकिया से एक कर से 35 लाख बरामद ,जांच पड़ताल में जुटे महाराज

City Post Live

 सिटी पोस्ट लाईव :पटना के  एसएसपी मनु महाराज की क्विक रिस्पॉन्स टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है.एसएसपी के निर्देश पर QRT दस्ते की एक टीम  दानापुर थाना के तकिया क्षेत्र में अपना जाल बिछाया.वहां चेकिंग शुरू किया . इसी दौरान एक लाल पोलो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 01BH -1258 सामने आ गई .गाड़ी की तेज रफ्तार को देख QRT टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. लग्जरी कार रुक तो गई पर उसमे  सवार लोगों के चेहरे का रंग उड़ गया.पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया तो उसके होश भी उड़ गए.गाडी के पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में एक बैग था.जब बैग खोला गया तो नोट से भरा हुआ था.

पुलिस के अनुसार जब नोट की गिनती शुरू हुई तो 500 रुपयों की नई नोट मिले  . थोडा बहुत नहीं  जनाब ,35 लाख रुपये निकले एक छोटे से बैग से .QRT टीम ने दानापुर थाना  पकडे  गए सभी तीन लोगों के साथ कार और रुपये को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया .तीनो को हिरासत में लेकर कर जब पूछताछ शुरू हुई तो राज खुला. संजय कुमार वर्मा एक बाकरगंज के निवासी निकला तो बाकी दो में से एक  ड्राइव प्रेमरंजन लाल और तीसरा चितकोहरा अनीसाबाद निवासी राजकुमार निकला जो संजय वर्मा का कर्मचारी है.इतनी बड़ी रकम ये कहाँ से लेकर आ रहे थे ? क्या मकसद था ? पैसा एक नंबर का तो हो नहीं सकता इसलिए पुलिस ने आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी है.अब आयकर विभाग के अधिकारी भी पूछताछ करेगें.इस मामले का खुलासा एसएसपी कल प्रेस कांफ्रेंस में कर सकते हैं.

Share This Article