सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस को एटीएम लूटने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छात्र राजद के महासचिव सरफराज समेत 12 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों पर दो दर्जन से अधिक चोरी और लूट के केस दर्ज हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास के 10 लाख रुपए, एक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, 15 मोबाइल फोन, 5 कार और दो ऑटो बरामद किया है.सभी अपराधी पुलिया टोला के पास जमा होकर एटीएम मशीन चोरी करने की योजना बना रहे थे. पुलिस सादे कपड़े में अपराधियों के ठिकाने पर पहुंची और छापा मारा. पुलिस को देख अपराधियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने अपराधियों के पास से एटीएम मशीन काटने वाली मशीन भी जब्त की.
पटना पुलिस ने बिहार में एटीएम लूटने वाले उस बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है जो बिहार के लोगों के लिए आतंक बन गया था. पुलिस ने इस एटीएम गिरोह के 12 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 10 लाख कैश भी बरामद किया है. वहीं चार नई ईसयूवी को भी बरामद किया गया है.इस गैंग के सदस्य एटीएम लूट कर बड़े शान से आरामतलब जिंदगी जी रहे थे.राजधानी पटना में इन एटीएम लुटेरों का आतंक काफी बढ़ गया था. ये लुटेरे एटीएम मशीन तोड़कर पैसा निकाल लेते थे. कभी कभार ये एटीएम मशीन ही उड़ा ले जाते थे. कईबार गैंग के सदस्य एटीएम से पैसा निकालकर बाहर निकालने वालों को लोगों को भी लूट लेते थे.ये एटीएम लूट करने वाला गैंग पिछले कुछ महीनों से पटना, नालंदा और मुजफ्फरपुर में काफी एक्टिव था.पतन से लेकर नालन्दा और मुजफ्फरपुर के लिए यह एटीएम गैंग एक बड़ी चुनौती बन गया था.
पटना पुलिस लगातार इस गैंग पर नजर रखे हुए थी. इस गैंग को दबोचने के लिए अबतक कई जगहों पर पुलिस छापेमारी कर चुकी थी. लेकिन ये इतने शातिर थे कि पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. पटना एसएसपी मनु महाराज लगातार इस गैंग पर नजर टिकाये हुए थे. जैसे ही उन्हें इस गैंग के बारे में सूचना मिली पुलिस ने छापा मार गैंग के 12 अपराधियों को धर दबोच लिया. अभी भी इस गैंग के कई सदस्य पुलिस के हाथ नहीं आये हैं. आज पकडे गए अपराधियों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई की तैयारी में है.पुलिस के अनुसार अबतक यह गैंग दो दर्जन से ज्यादा एटीएम को लूट चूका था .