हॉट स्पॉट पुलिसिंग के जरिये बेलगाम हो चुके अपराधियों पर लगाम लगाने की तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बढ़ते अपराध से ट्रस्ट बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के कामकाज के तरीके में बहुत जल्द आमूलचूल परिवर्तन दिखेगा .पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार हॉट स्पॉट पुलिसिंग शुरू करने जा रहे हैं. हॉट स्पॉट पुलिसिंग के तहत सबसे पहले  राजधानी और आसपास के इलाकों के वैसे स्थानों की पहचान की जायेगी ,जहाँ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, छेड़खानी और चेन स्नेचिंग जैसी वारदातें अधिक होती है. उन जगहों की पहचान करने के बाद पुलिस  पुलिस एक स्पेशल स्ट्रैटजी बनायेगी अपराध पर नियंत्रण के लिए .उन जगहों के लोगों और उस ईलाके की पुलिस के बीच दोस्ताना सम्बन्ध बनाया जाएगा ताकि पुलिस और पब्लिक दोनों उस ईलाके में अपराध नियंत्रण में अहम् भूमिका निभा सकें.

. हॉट स्पॉट पुलिसिंग वैसे कोई नया कांसेप्ट नहीं है. वैसे भी स्मार्ट पुलिस ऑफिसर इसी पालिसी के तहत काम करते हैं , भले उसका नामकरण अपने अपने हिसाब से करते हैं. पटना एसएसपी मनु महाराज शहर के विभिन्न ईलाकों पुलिस पब्लिक मीत कराते हैं.दोनों को आमने सामने कर समस्या और समाधान ढूंढते हैं ,यहीं तो है हॉट स्पॉट पुलिसिंग . हैदराबाद में 20 दिन और लंदन में 10 दिनों की ट्रेनिंग लेकर पटना लौटे सेन्ट्रल रेंज डीआईजी लंदन की हॉट स्पॉट पुलिसिंग  से काफी प्रभावित हुए हैं.और वो  मौजूदा संसाधनों के आधार पर ही लंदन की तर्ज पर पटना में भी हॉट स्पॉट पुलिसिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं.लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या क्या जो तरकीब लन्दन में कामयाब है वह बिहार में भी काम आयेगी .क्योंकि पटना में तो वैसे पुलिस अधिकारी ही ज्यादा कामयाब होते देखे गए जिन्होंने अपराधियों की मदद से अपराध को नियंत्रित करने के तरीके आजमाए.सिटी पोस्ट लाईव की तरफ से सेन्ट्रल रेंज के डीआइजी साहब को ढेर सारी शुभ कामनाएं .

Share This Article