कनक प्रत्यूष .
सिटीपोस्टलाईव : बिहार पुलिस ड्राईवर बहाली परीक्षा और सिपाही बहाली की परीक्षा में वगैर पास हुए नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों को लाखों का चुना लगा चुके एक ठग गिरोह के सरगना को पटना पुलिस ने धर दबोचा है.पटना एसएसपी मनु महाराज को लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि एक गिरोह कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर बिहार पुलिस में बहाल करा देने की गारंटी देकर बेरोजगार नौजवानों से लाखों रुपये की वसूली कर रहा है.एसएसपी ने जब जाँच पड़ताल शुरू किया तो पता चला कि पटना के कई थानों में इस तरह के मामले दर्ज हैं. फिर क्या था ,मनु महाराज ने एक विशेष टीम को इस गिरोह के पीछे लगा दिया .रविवार को इस गिरोह का सरगना कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ लग गया .
एसएसपी ने पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेत्रित्व में इस गिरोह द्वारा किये मामलों के उदभेदन के लिए एक विशेष टीम बना दिया .पुलिस ने छले गए लोगों और छात्रों से पूछताछ शुरू की गई तब जाकर इस गैंग का असली चेहरा और उसके काम करने का तरीका सामने आया .पुलिस ने गिरोह के सरगना जीतेन्द्र को कोतवाली क्षेत्र से धर दबोचा.पुलिस के हाथ कई फर्जी सिमकार्ड और मोबाइल लगे हैं जिससे खुलासा हुआ है कि लम्बे समय से यह गिरोह सक्रीय है और अबतक करोड़ों रुपये बिहार पुलिस में ड्राईवर और सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से वसूल चूका है.
ठगी के पैसे से जीतेन्द्र राजसी ठाटबाट से जी रहा था. कई बंगले और लक्जरी गाड़ियों का मालिक बन चूका है.इतना ही नहीं पुलिस ने उसके फर्जीवाड़े के काम में इस्तेमाल किये जा रहे कई बैंक खातों की जानकारी भी हासिल कर लिया है ,जिसकी जांच की जा रही है .