तूल पकड़ने लगा है महिला पार्षद के साथ मेयर पुत्र के बेटे की छेड़खानी का मामला
सिटी पोस्ट लाइव : पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू (Mayor Sita sahu)के बेटे शिशिर कुमार का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गौरतलब है कि छेड़खानी (Molestation) के मामले में फंसे शिशिर कुमार की मुसीबत आज उस समय बढ़ गई जब आरोप लगाने वाली महिला पार्षद बुधवार को बिहार राज्य महिला आयोग पहुँच गई.महिला पार्षद के अनुसार मेयर पुत्र शिशिर कुमार बैठक में अश्लील हरकत (Obscene Act) करते हैं. भाभी-भाभी कहकर साथ में चलने की बात करते हैं.
महिला पार्षद की शिकायत है कि शिशिर कुमार के व्यवहार से वह असहज महसूस करती हैं. महिला आयोग (Women’s पार्षद Commission) की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने मेयर के बेटे शिशिर कुमार को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार भी बुधवार को महिला पार्षद के खिलाफ कदमकुआं पुलिस को आवेदन दे चुके हैं.उनका आरोप है कि महिला पार्षद ने सशक्त स्थायी समिति का सदस्य नहीं बनाने पर गाली-गलौज करते हुए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. बैठक में कुछ हंगामा होने की आशंका थी लेकिन इतना स्तरहीन आरोप लगेगा इसकी उम्मीद नहीं थी.
कदमकुआं थाना प्रभारी के अनुसार आवेदन की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर बेटे पर आरोप के एक दिन बाद मेयर सीता साहू ने भी महिला पार्षद के साथ-साथ पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विवाद के पीछे पूर्व डिप्टी मेयर का ही हाथ है. वे नहीं चाहते हैं कि बोर्ड की बैठक ठीक से चले. उन्हीं के उकसावे पर महिला पार्षद ने छेड़खानी का आरोप लगाया है.
इस आरोप से नाराज पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने भी पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने नगर निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगालने की भी मांग की है.गौरतलब है कि महिला पार्षद ने नगर निगम बैठक के बाद बीते मंगलवार को ही मेयर के पुत्र तथा दो वार्ड पार्षदों पर अश्लील इशारा करने का आरोप लगाते हुए कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया था.