पटना के जोनल आईजी ने किया गया गैंगरेप का खुलासा ,कारू गैंग के 6 गुर्गे गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : गौरतलब है कि बढ़ते अपराध से चिंतित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को मीडिया फ्रेंडली होने और अपनी उपलब्धियों को नियमितरुप से प्रेस के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का आदेश दिया है.उसी आदेश के आलोक में आज गुरुवार को पटना ज़ोन के आईजी नय्यर हसनैन ने गया गैंग रेप मामले का खुलासा किया .उन्होंने  बताया कि कारू पासवन नाम के अपराधी ने अपने गैंग के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. सक्रिय सदस्य नीतीश पासवान समेत 6 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि सरगना  कारू समेत 6 अपराधी अभी भी फरार हैं.गया एसएसपी की टीम इन अपराधियों की तलाश में जुटी है. जोनल आईजी ने पटना जोन के तहत पिछले एक सप्ताह के दौरान जिलों के पुलिस टीम को मिली उपब्धियों को भी विस्तार से गिनाया .

शब्जी विक्रेता के नाबालिक पुत्र को फ्री में शब्जी नहीं देने के कारण उसे झूठे मुकदमे में जेल भेंज दिए जाने की जांच पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन ने शुरू कर दी है.मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मलेन में आईजी ने कहा कि पुलिस वालों पर लगे  आरोप काफी गंभीर है. इस मामले की वो पूरी ईमानदारी के साथ जांच करेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया है कि दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. जोनल आईजी ने कहा कि  पुलिस वालों पर किसी प्रकार का आरोप लगने पर मामले की जांच एसडीपीओ लेवल से नीचे के अधिकारी नहीं करेंगे.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मामले पर संज्ञान लिए जाने और जान के आदेश दिए जाने के बाद आईजी प्रेस से मुखातिब हो रहे थे .

महात्मा गांधी नगर का है,जहाँ एक गरीब परिवार ठेले पर शब्जी बेचता है. 19 जून को पुलिसवालों ने शब्जी की दुकान से शब्जी विक्रेता के 14 साल के नाबालिक बच्चे को उठा लिया था .बाद में पता चला कि पुलिसवालों ने उसे चोरी के झूठे मुकदमे में जेल भेंज दिया है.मां बाप थाने   पुलिस का चक्कर लगाते रहे.लेकिन उन्हें कोई जबाब नहीं मिला कि उनका बेटा कहाँ है.जैसे ही उन्हें अपने बेटे के जेल जाने की खबर मिली वो उससे मिलाने जेल पहुंचे.बेटे ने बताया कि मुफ्त में शब्जी नहीं देने पर कैसे पुलिसवालों ने उसे उठा लिया था .थाणे पर सादे पेपर पर साइन करवाया और जेल भेंज दिया.सीसीटीवी में पुलिसवालों द्वारा बच्चे को जबरन ले जाने की तस्वीर कैद हो चुकी है .अब आईजी उसी विडियो के आधार पर बहुत जल्द दोषी पुलिसवालों की पहचान कर लेने का दावा कर रहे हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में पटना के एसएसपी मनु महाराज भी शामिल थे .

Share This Article