मुजफ्फरपुर बालिका रेपकांड पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, सीबीआई और सरकार से मांगी रिपोर्ट

City Post Live

 मुजफ्फरपुर बालिका रेपकांड पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, सीबीआई और सरकार से मांगी रिपोर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिकागृह में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए रेप की घटना की मॉनिटरिंग करने का एलान कर दिया है. बलिकागृह में लड़कियों के साथ हुए रेप के मामले में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए केस में अब तक की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा मांगा है.

सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर बलिकागृह में लड़कियों के साथ हुए रेप के मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए अब तक इस केस में की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा मांगा. हाईकोर्ट इस मामले के स्पीडी ट्रायल के लिए स्पेशल जज की भी नियुक्ति करेगा.

सबसे बड़ी बात ये है कि अब बालिका गृह महा-रेपकांड से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायधीश तैनात होगें .यहीं बेल के मामलों पर भू सुनवाई करेगें.कोर्ट इस मामले में 2 सप्ताह बाद फिर से सुनवाई करेगा. विपक्ष ने बिहार के इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कोर्ट की मॉनिटरिंग में कराने की मांग कर रहा था .गौरतलब है कि इस केस का किंगपिन ब्रजेश ठाकुर समेत मामले के कई आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं. लेकिन विपक्ष लगातार सीएम और संबंधित विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कार्रवाई करने के साथ ही दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ने की बात कही है.लेकिन उन्होंने मंत्री को क्लीन चीट दे दी है .

विपक्ष इस मामले को लेकर पटना में प्रदर्शन तो कर ही रहा है साथ ही इस मामले को लेकर लोक सभा में भी हंगामा हो रहा है. आज कांग्रेस सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन ने लोक सभा में इस मामले को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है.

Share This Article