सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित महिला रिमांड होम में आज महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.रिमांड होम की महिलाओं ने रिमांड होम के अन्दर घंटों उत्पात मचाया .जमकर तोड़फोड़ की.सिटी पोस्ट संवाददाता पिक्कू मिश्र के अनुसार रिमांड होम के अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है. इस तबादले के विरोध में ही महिलाओं ने जमकर बवाल काटा .जैसे ही रिमांड होम की महिलाओं को अपने अधीक्षक के तबादले की खबर मिली, अचानक वो उग्र हो गईं .सबने रिमांड होम के अन्दर हंगामा शुरू कर दिया.
महिलायें इतने आक्रोशित थीं कि वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी भागना पड़ा. एकसाथ सैकड़ों महिलाओं ने गुट बनाकर हंगामा शुरू कर दिया.जब उन्हें शांत करने के लिए रिमांड होम के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी अन्दर घुसने की कोशिश की तो महिलाओं ने उन्हें खदेड़ दिया.उत्पात मचा रही महिलाओं ने मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा .उन्हें भी खदेड़ दिया.रिमांड होम के अन्दर चल रहे हंगामे की कुछ तस्वीरें सिटी पोस्ट लाइव की टीम के हाथ लगा है.यह तस्वीर रिमांड होम की महिलाओं के आक्रोश को दिखाने के लिए काफी है.सिटी पोस्ट संवाददाता को भी रिमांड होम की महिलाओं ने खदेड़ दिया.
ये हंगामा घंटों चलता रहा लेकिन सुरक्षाकर्मी वेवश खड़े नजर आये.कोई पुलिस वाला हंगामा मचा रही महिलाओं के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.महिलायें तभी शांत हुई जब खुद रिमांड होम की अधीक्षक ने उन्हें समझाया .रिमांड होम के अन्दर चल रहे हो –हंगामे को सूनकर सैकड़ों स्थानीय लोग रिमांड होम पहुँच गए थे.