परिसर में किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सुरक्षा में तैनात जवान तैयार रहेंगे. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक कुल 110 जवानो को अतिरिक्त सुरक्षा में लगाया गया है.
सिटीपोस्टलाईव:पटना एअरपोर्ट से अब ज्यादा विमानों के परिचाल को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर 24 घंटे की विमान सेवा शुरू होने के अलोक में सुरक्षा बधाई गई है.एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त बना दिया गया है. अब विशेष शस्त्रों से लैस जवान 24 घंटे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद हैं. एयरपोर्ट पर लाइट मशीन गन जैसे शस्त्रों से लैस वाहन द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जा रही है.
परिसर में किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सुरक्षा में तैनात जवान तैयार रहेंगे. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक कुल 110 जवानो को अतिरिक्त सुरक्षा में लगाया गया है.एअरपोर्ट के रास्तों से लेकर एअरपोर्ट में घुसाने से लेकर प्लेन पर सवार होने तक यात्रियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी.एअरपोर्ट कर्मचारियों को भी एअरपोर्ट के अन्दर घुसाने के लिए कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पद रहा है.गौरतलब है कि पहले से भी पटना एअरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा चुकी है.अब जब दिन रात यहाँ से प्लेन उडेगें तो आवाजाही भी बढ़ेगी.इसी बात को ध्यान में रखते हुए एअरपोर्ट के बाहर भीतर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.