निर्भया के गुनहगारों को 22 जनवरी को दी जायेगी फांसी सजा, कोर्ट ने जारी किया डेथ वारंट.
सिटी पोस्ट लाइव : निर्भया गैंगरेप केस जिसने पुरे देश को हिलाकर रख दिया था. जिस गैंगरेप को लेकर पूरा देश उबल गया था, आज उस गैंगरेप के आरोपियों के डेथ वॉरंट पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुहर लगा दी है. कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. कोर्ट में निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई हो रही थी.
कोर्ट ने अपने फैसले से पहले दोषियों को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपस्थित रहने का आदेश दिया था.इससे पहले सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील और निर्भया के मां के वकील के बीच तीखी बहस हुई थी. निर्भया की मां के वकील ने कोर्ट में कहा कि दोषी समय हासिल करना चाहते हैं. इसपर दोषियों के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करना चाहते हैं.
पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के वकील ने दलील दी कि वह अपने मुवक्किलों ने नहीं मिल पाए हैं. दोषियों के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किलों को जेल में टॉर्चर किया गया है. निर्भया के दोषियों ने कोर्ट में नया याचिका दाखिल की है. दोषियों के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करना चाहते हैं.
दोषी मुकेश की तरफ से पेश वकील एम एल शर्मा ने कहा कि उनका मुवक्किल सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करना चाहता है. तिहाड़ जेल अथॉरिटी की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है. लेकिन सबकी सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया.अ ब निर्भया के साथ गैंगरेप के सभी चार आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी के फंदे से लटका दिया जाएगा.