पटना जंक्शन के यात्री सावधान! यहाँ प्लेटफोर्म पर मौजूद हैं लूटेरी महिलायें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जंक्शन के यात्रीगण कृपया सावधान! अगर थोड़ा भी चुके तो आप ठगे और छले जायेगें.पटना जंक्शन पर देह व्यापार और ठगी का गोरखधंधा चल रहा है.सबसे ख़ास बात ग्राहकों को फंसने के लिए इस गैंग ने महिलाओं को ट्रेनिंग दे रखा है. ये महिलायें इतनी शातिर हैं कि पुलिसवालों को भी नहीं छोड़तीं. ये महिलाएं इतनी शातिर हैं कि यात्रियों धोखा देने के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी के पुलिसवालों को भी काफी परेशान करने से परहेज नहीं करतीं. पटना जंक्शन से दो शातिर महिलायें पकड़ी गई हैं.

ये महिलाएं अपने गिरोह के साथ मिलकर यात्रियों को अपने जाल में फंसती थीं. इनके साथ एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इनके गिरोह में शामिल हैं. ये महिलाएं उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. इनकी पहचान फैजाबाद के रहने वाले बजरंगी यादव, भोपाल की रहने वाली रीना और कोली के रूप में हुई है. पुलिस ने तलाशी के क्रम में इनके पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

पटना स्टेशन पर चोरी करने वाली ये महिलायें यात्रियों को सेक्स का प्रलोभन भी देती हैं.अगर आसानी से ग्राहक नहीं फंसा तो उसे लोटने से भी परहेज नहीं करती हैं.जीआरपी के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के अनुसार मोबाइल तो ये पलक झपकते ही लेकर उद्जाती हैं.. ये महिलाएं यात्रियों को झांसे में लेकर उनका मोबाइल उड़ाती थीं. महिला होने के कारण लोगों को इन पर शक भी नहीं होता था.

महिलाओं को जब गिरफ्तार किया गया तो इन्होंने यात्री होने का बहाना बनाया.. लेकिन इनके पास टिकट नहीं मिला. पूछताछ के बाद पता चला कि तीनों यात्री बनकर जंक्शन पर घूमती रहती थीं  और मौका मिलते ही यात्री का मोबाइल चुराकर फरार हो जाती थीं. पुलिस के सामने इन्होंने कुबूल किया है कि ये लोग मोबाइल चुराकर दूसरे राज्यों में बेच देती थीं.

Share This Article