सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुरुवार को एक कपड़े के पार्सल में अचानक धमाका हो जाने से हडकंप मच गया. धमाका होने से कपड़े के बंडल में आग लग गई. हलांकि धमाका हल्का था. इसके बावजूद भगदड़ मच गई. मौके पर तुरंत GRP की ओर RPF के जवान पहुंच गए. आनन-फानन में रेल DYSP नवीन कुमार मिश्रा भी दरभंगा स्टेशन पहुच गए. इसके बाद समान को खोला गया तो कपड़ो के बीच एक छोटा शीशी का डब्बा भी मिला. पुलिस को शक है कि इन्ही में कुछ ऐसा लिक्विड था जिसके कारण धमाका हुआ.
फिलहाल रेलवे पुलिस सभी बिंदुओं को बारीकी से खंगालकर अपनी जांच शुरू कर रही है. बताया जाता है कि यह पार्सल दरभंगा के मोहम्मद सुफियान के नाम से आया था. लेकिन पार्सल पर पूरा पता नहीं होने के कारण सुफियान का कुछ पता नहीं चल रहा है.वह अपना पार्सल लेने भी नहीं आया. शक और गहरा हो रहा है क्योंकि पार्सल भेजने वाले ने भी अपना पता पूरा नहीं लिखा है. ऐसे में मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस इस मामले में अब फ़ॉरेंसिक टीम से भी मदद लेने जा रही है ताकि विस्फोट किन वजहों से हुआ और विस्फोट में किस तरह का कैमिकल्स था, इसका पता लगा सके.
रेलवे के अनुसार यह पार्सल सामान को सिकंदराबाद से दरभंगा स्पेशल ट्रेन से भेजा गया था. दरभंगा स्टेशन पहुंचे रेल DYSP नवीन कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्सल को दो नंबर प्लेटफार्म पर उतारा गया था. इसी क्रम में इसमें धमाका हुआ लेकिन कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने की बात करते हुए कहा कि फॉरेंसिंक टीम से मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पार्सल मोहम्मद सुफियान के नाम से है लेकिन उसका पूरा पता पार्सल पर नहीं लिखा है. पुलिस अब सिकंदर बाद भी पार्सल भेजने वालो का पता लगा रही है.