सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को लोकसभा के मॉनसून सत्र में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड को उठाया. साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की. लोकसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर, छपरा और हाजीपुर समेत बिहार के कई बाल गृह केंद्रों में लड़कियों के साथ रेप और छेड़छाड़ के हतप्रभ कर देने वाले मामले सामने आए हैं.
लोकसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर, छपरा और हाजीपुर समेत बिहार के कई बाल गृह केंद्रों में लड़कियों के साथ रेप और छेड़छाड़ के हतप्रभ कर देने वाले मामले सामने आए हैं.मुजफ्फरपुर बाल गृह कांड: सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमे बड़े बड़े लोग शामिल हैं जिनको बचाने की कोशिश की जा रही है..
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली 21 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है. इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 से 2018 के बीच यहां से छह लड़कियां गायब हो गईं थीं. इन लड़कियों के गायब होने का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से इन मामलों में जरूरी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने केंद्र से इस मामले में दखल देने की मांग की. सांसद ने कहा कि वह इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाएंगे.