सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, इसका आरोप पीड़िता के द्वारा हॉस्पिटल में काम करने वाले स्टाफ के ऊपर लगाया गया है. इसे लेकर अब पप्पू यादव ने सीएम नीतीश से मांग करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में महिला मरीज एवं अटेंडेंट की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह नाकाबिले बर्दाश्त है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पारस हॉस्पिटल पटना में एक कोरोना मरीज की अटेंडेंट के साथ तीन हॉस्पिटल कर्मियों ने गैंगरेप किया है। इंसानियत के इन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो। @NitishKumarजी सभी अस्पतालों में महिला मरीज एवं अटेंडेंट की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह नाकाबिले बर्दाश्त है।
पारस हॉस्पिटल पटना में एक कोरोना मरीज की अटेंडेंट के साथ तीन हॉस्पिटल कर्मियों ने गैंगरेप किया है।
इंसानियत के इन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो। @NitishKumar जी सभी अस्पतालों में महिला मरीज एवं अटेंडेंट की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह नाकाबिले बर्दाश्त है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 17, 2021
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि 45 वर्षीय महिला करीब पिछले 15 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थी. कुछ दिन पहले ही उसे ICU में भर्ती किया गया था. जिसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म करने और महिला को रस्सी के जरिए बेड से बांधा कर रखने की भी बात सामने आयी. इस मामले का खुलासा पीड़ित महिला की बेटी के द्वारा किया गया.
इस मामले के बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंच कर इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि कोई सबूत मिल सके. फिलहाल, इस मामले के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है. जाहिर है इतने बड़े अस्पतालों में इस तरह की घटना स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.