मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की हत्‍याकांड का पप्‍पू यादव ने कर दिया है खुलासा,जानिए

City Post Live

मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की हत्‍याकांड का पप्‍पू यादव ने कर दिया है खुलासा,जानिए

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की हत्या के मामले में पुलिस अभीतक अँधेरे में तीर चला रही है. अबतक पुलिस ने संदेह के आधार पर इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन अभीतक उसे कोई ठोस क्लू हाथ नहीं लगा है. लेकिन जाप ( जन अधिकार पार्टी (लो) ) के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव इस हत्याकांड का खुलासा कर देने का दावा कर रहे हैं. पप्पू यादव के फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो इस हत्याकांड को लेकर पप्पू यादव एमएलसी दिनेश सिंह पर उंगुली उठा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि दिनेश सिंह की भूमिका की जांच होनी चाहिए.

पप्पू यादव दावा कर रहे हैं  कि समीर कुमार की हत्यां सुपारी देकर कराई गई है. कुल सात करोड़ रुपये की सुपारी देने का खुलासा  पप्पू यादव कर रहे हैं. वे शंभू – मंटू गिरोह की चर्चा भी कर रहे हैं. कहते हैं, समीर कुमार की हत्या की कई वजहें हैं.एमएलसी दिनेश सिंह की भूमिका पर सवाल उठा रहे पप्पू यादव का कहना है कि दिनेश सिंह  कहां हैं और क्यों गए हैं, जांच करे पुलिस. साथ में गए अन्य लोगों की जांच भी होनी चाहिए. पप्पू इस विडियो में ये कहते देखे जा रहे हैं कि  एके – 47 जैसे हथियार से खुले में बिहार में मर्डर हो रहा है. अब बचा क्या है. मुजफ्फरपुर की हालत और खराब है. पहले शेल्टर होम का महापाप और अब समीर कुमार की हत्या .

पप्पू यादव कह रहे हैं – सभी मनी और हनी में परेशान हैं. ऐसे में, भोग रही है जनता. जाप सांसद का कहना है कि अपराध के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी है. वे बिहार की आवाज उठा रहे हैं. बिहार की वर्तमान स्थिति से उबरने को जनता को भी तैयार होना होगा.

TAGGED:
Share This Article