रोहतास में पूर्व सरपंच समेत दो की हत्या से दहशत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास जिला में अपराधियों ने डबल मर्डर  की वारदात को अंजाम देकर  दहशत पैदा कर दिया है.छठ महापर्व से ठीक पहले डेहरी के मुफस्सिल थाना के जमुहार तथा कंचनपुर के पास दो लोगों की हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में कंचनपुर के रहने वाले झलेरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं पूर्व सरपंच अनिल यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई दोनों मृतकों के शव को फिलहाल जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है.

डिहरी तथा सासाराम इलाके की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है . परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि कहीं ना कहीं मामले में पैसे के लेनदेन कभी भी विवाद हो सकता है. जैसा की सूचना मिल रही है कि पहले धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह में झगड़ा हुआ. दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच अनिल यादव ने झलेरा सिंह को गोली मार दी. जिससे झलेरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद झलेरा सिंह के लोगों ने मारपीट कर पूर्व सरपंच अनिल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. दोनों मृतक कंचनपुर गांव के ही निवासी थे. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस कैंप कर रही है.

सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण है. गांव में पुलिस कैंप लगा दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण हैं. मामले के जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह में पहले से पुरानी रंजिश चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह रंजीस जमीन को लेकर भी हो सकती हैं. यहाँ तो चर्चा यह भी है कि पैसे के लेनदेन का भी पुराना विवाद है. पूर्व सरपंच पहले भी कई मामले में जेल जा चुका था.

Share This Article