सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में विधानसभा उपचुनाव से पहले ही खूनी खेल शुरू हो गया है.अपराधियों ने देर रात नगर थाना से घर लौट रहे फुटबॉलर को गोलियों से भून कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई.घायल की पहचान संतोष कुमार सिंह के रूप में की गयी है जो नोनिया टोली मोहल्ले के रहने वाले बताए जाते हैं.
सूत्रों के अनुसार इस हमले की वजह पुलिस मुखबीरी बताई जा रही है.अक्सर संतोष थाने में ही बैठता था. बताया जाता है बुधवार की रात 10.30 बजे से संतोष कुमार सिंह नगर थाना से घर बाइक से जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने रेकी करने के बाद उन्हें गोलियां से भून दिया. पुलिस के मुताबिक पैर और पेट में संतोष को गोलियां लगी हैं.वारदात की सूचना पाकर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
शहर के बीचो-बीच हुई इस वारदात से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना पाकर राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग जख्मी संतोष कुमार से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच की.स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थें और बाइक पर सवार थे, वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद आसपास में लगे 20 से ज्यादा कैमरों की जांच की जिसमें कई अहम सुराग भी मिले हैं. हालांकि अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है.