पटना में दिनदहाड़े शूटआउट से दहशत का माहौल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है.दिन दहाड़े हत्या, लूट और गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार की सुबह महावीर अस्पताल से सटे बस पड़ाव पर बैठे पप्पू सिंह नामक व्यक्ति को अपराधियों ने उड़ा दिया. सुबह करीब 8.15 बजे एलसीटी घाट के पास बने बस पड़ाव पर छपरा के रहने वाले पप्पू सिंह नामक व्यक्ति को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए पांच गोलियां मारी. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद अगल बगल से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए.

गोली लगने के बाद पप्पू सिंह को पुलिस ने आनन-फानन में पीएमसीएच पहुंचाया.लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पप्पू सिंह का चचेरा भाई के अनुसार तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी कुर्जी की तरफ से आए थे. गोली मारने के बाद सभी बाइक से भाग निकले.. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता अपराधी भाग निकले. अगल-बगल के लोग डर से कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है. पप्पू सिंह के चचेरे भाई ने बताया कि वो छपरा के रहने वाले हैं. इससे पहले भी एक बार हमला हो चुका है.

इस हमले में मारा गया पप्पू खुद अपराध के केस में 17 साल जेल में रहकर बाहर आया हुआ था. पप्पू सिंह के चचेरे भाई अनुप सिंह ने बताया कि हाल ही में पप्पू सिंह एक की में 17 साल जेल में रहकर निकले थे. उनको पहले भी धमकी मिलता रहा है. हमलोगों ने अकेले बाहर निकलने से मना किया था लेकिन सोमवार को जब बाहर निकलकर बस स्टैंड पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

Share This Article