महिला मुखिया समेत पंचायत सचिव घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिड़ीह: योजना में कमीशन लेने के आरोप में भष्ट्राचार निरोधक शाखा एसीबी की टीम ने गुरूवार को महिला मुखिया समेत पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी धनबाद की टीम के अधिकारी धनबाद की महिला दडांधिकारी द्वीपमाला और डीएसपी अशोक गिरि के नेत्तृव में गिरिडीह के सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत पहुंची। टीम में एसीबी के एसआई कृष्णानंद सिंह समेत महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। इस दौरान एसीबी के पदाधिकारियों ने जसपुर पंचायत की मुखिया बड़की देवी और पंचायत सचिव विजय प्रसाद को दुलार राम मुर्मु से 8200 सौ नगद रुपये लेते रंगेहाथ दबोचा। इसके बाद टीम के पदाधिकारी घूसखोर पंचायत सचिव विजय प्रसाद और मुखिया बड़की देवी को लेकर गिरिडीह के सदर प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत सचिव के आवास पहुंचे, जहां टीम ने पूरे आवास को खंगाला। जिसमें बड़े पैमाने पर ऐसे दस्तावेज जब्त किए जाने की बात कहीं जा रही है। जिसका संबध योजनाओं में कमीशन लेने से है। दस्तावेज जब्त करने की पुष्टि एसीबी के पदाधिकारियों ने भी किया है। एसीबी सूत्रों की मानें तो जो दस्तावेज जब्त किए गए है। उसमें किन योजनाओं में कितना कमीशन किन-किन लोगों के लिए तय है इसका पूरा जिक्र मौजूद है। हालांकि पदाधिकारियों ने इस बात का खुलासा करने से इंकार किया है कि कौन-कौन सी योजनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों और संबधित पदाधिकारियों के कमीशन का जिक्र है। जानकारी के अनुसार जसपुर के जांगो निवासी दुलार राम मुर्मु 14वें वित्त आयोग की राशि 2 लाख 99 हजार के लागत से बुढ़ा-बुढ़ी थाना से मतलू मरांडी के घर तक पीसीसी योजना का कार्य लिया था। जिस पर कार्य भी पूरा हो चुका था। योजना पूर्ण होने के बाद लाभुक दुलार मुर्मु ने राशि भुगतान के लिए पंचायत सचिव विजय प्रसाद को भुगतान करने को कहा। लेकिन पंचायत सचिव ने लाभुक से कहा कि राशि भुगतान के लिए योजना का 10 फीसदी कमीशन 8200 सौ रुपये मुखिया और पंचायत सचिव को देना है। लिहाजा, सचिव ने पहले लाभुक दुलार मुर्मु को मुखिया बड़की देवी को सारा कमीशन देने को कहा। इसके बाद चेक भुगतान की बात कही। इस दौरान सचिव और मुखिया द्वारा घूस के रुप में कमीशन मांगने की शिकायत लाभुक ने धनबाद एसीबी के अधिकारियों से किया। वहीं निर्धारित समय में धनबाद भष्ट्राचार निरोधक शाखा की टीम जसपुर पहुंची, और मुखिया व पंचायत सचिव को रंगेहाथ घूस लेते दबोचा ।