सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी जिले में एक बार फिर कानून को ठेंगा दिखाया गया. यहां पंचायत ने चोरी के आरोप में तीन युवकों पर तुगलकी फरमान जारी कर जमकर यातना और प्रताड़ना दी गई. मामला पूर्वी चम्पारण जिला के ढाका थाना इलाके के विशम्भरपुर गांव का है जहाँ तीन युवकों को गांव वाले ने पकड़ कर पहले पेड़ में बंधा और पिटाई के बाद भीड़ ने तीनों के बाल मुंडवाए और फिर पंचायत में घूमने के लिये छोड़ दिया.
इन तीन युवकों पर साइकिल चोरी करने का आरोप है. इसीलिए गांव वालों ने इन तीनो को पकड़ा और खुद ही फैसना सुनाकर उन तीनों को गांव के बीच एक पेड़ से बांध दिया गया. फिर पंचायत वालों ने फैसला सुनाया कि तीनों युवकों का सिर को आधा आधा मुंडवा कर छोड़ दिया जाये. इतना ही नहीं भीड के कुछ लोगों ने पूरे घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल भी कर दिया है. हलांकि इस मामले में न तो थाने में कोई आवेदन दिया गया है और न ही कोई कार्रवाई हुई है. पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जाहिर है पिछले दिनों गांव से कुछ साईकिल चोरी हुई थी. जिसके बाद से लोग काफी आक्रोशित थे. वहीं जब इन तीनों को साईकिल चोरी करते पकड़ा गया तो लोग और उग्र हो गए. जहां पहले गांव वालों ने हाथ बंधकर जमकर पिटाई की. बाद में पेड़ से बांध आधा मुंडन कर दिया. गौरतलब है कि इस तरह की घटना से भले ही चोर डर जाए लेकिन कानून को ताक पर रखने जैसा ही है. चोरी करना जितना बड़ा गुनाह है उतना ही बड़ा गुनाह है, खुद से सजा देना.