पलामू: भूमि विवाद में हुई दो पक्षों में जम कर हुई मारपीट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: ज़िले के हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना अंतर्गत सोबा गांव में रविवार को पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के एक-एक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक रवि टोपो, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एसआई निर्भय सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुँचकर जांच में जुटी है। इस संबंध में एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के भृगुनंदन मेहता व दूसरे पक्ष के अक्षैवर मेहता, बालगोविंद मेहता व मनोज मेहता के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है।उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर तू-तू मय-मय हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष से गोली भी चलाया गया है। जिसमे प्रथम पक्ष के भृगुनंदन मेहता को लोगों ने जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया है। जबकि दूसरे पक्ष के बालगोविंद मेहता के हांथ के हथेली के पास में गोली लगी है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल के एक खेत से एक देषी राईफल व एक खोखा बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। दोनों घायलों को पुलिस सुरक्षा के बीच प्राथमिक उपचार के लिये हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया। जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुये बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर पलामू मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुये जांच में जूटी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

 

Share This Article