पलामू: चेकिंग में पुलिस ने 60 लाख रुपये जब्त किये
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये जब्त किये हैं। जानकारी के अनुसार जब्त किए गए रुपये की गिनती जारी है। प्रशासन इस मामले में कुछ भी बताने से मुकर रहा है। जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से रुपये जब्त किए गए हैं, उसपर पोस्टऑफिस लिखा है। आयकर विभाग और हेडपोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से पड़ताल शुरू कर दी है।