भागलपुर कोतवाली चौक व किलाघाट इमामबाड़ा में पैकरो का उपद्रव, पुलिस पर किया पथराव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में मुहर्रम के आठवें दिन शुक्रवार देर रात कोतवाली चौक और किलाघाट इमामबाड़ा में पैकरो ने जमकर उपद्रव मचाया, जहां कोरोना को लेकर सरकार ने हर तरह के धार्मिक आयोजन पर रोक लगा रखी है. वहीं भारी संख्या में पैकर सड़क पर निकल पड़े और इमामबाड़ा में घुसने का प्रयास करने लगे. कोतवाली चौक और किलाघाट इमामबाड़ा में पहले से बैरिकेटिंग की गई थी, जिसको पैकरो ने तोड़ दिया. पैकरो को पुलिस ने रोकना चाहा तो पैकर पुलिस से ही उलझ गए और मारपीट करने लगे.

वहीं किलाघाट इमामबाडा़ से पुलिस ने पैकरो को खदेड़ दिया तो वे लोग कोतवाली चौक इमामबाड़ा पहुंच गए और बैरिकेटिंग को तोड़ने लगे. पुलिस ने रोका तो मारपीट पर उतारू हो गये. यही नहीं वहीं पथराव करना शुरु कर दिया पथराव में कई पुलिसवाले घायल हो गए, इसके बाद उपद्रवियों ने बैरकेटिंग को तोड़ दिया और इमामबाड़ा में घुसकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. किलाघाट इमामबाड़ा में सबसे पहले हंगामा हुआ. वहां पैकरों को रोकने के लिए सड़क पर ही बैरिकेटिंग कर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.

इसी दौरान करीब सैकड़ों की संख्या में पैकर इमामबाड़ा में घुसने का प्रयास करने लगे. पुलिस और मोहर्रम कमेटी के लोगों ने उन्हें समझाना चाहा तो थानेदार से ही धक्का-मुक्की करने लगे. वहीं पैकरो ने मंदरोजा चौक पर भी जमकर बवाल काटा. लाठी डंडा लेकर सड़क पर हंगामा करने लगे और राहगीरों के साथ भी मारपीट कर बाइक तक तोड़ डाली. इस दौरान स्थानीय लोग और उपद्रवी भिड़ने को तैयार हो गए. तब चौक पर तैनात तीन पुलिस जवानों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी पैकर मारपीट करने लगे.

जवानों ने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनसे उलझ गए और मारपीट पर उतारू हो गए ,तब जाकर पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर लाठी चार्ज किया. जिसके बाद पैकर तितर-बितर हुए। वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुँचे वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि किलाघाट और कोतवाली चौक पर हुए हंगामे को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करेगी.

भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट

Share This Article