युवक ने मांगी सैलरी तो मिली मौत, मालिक पर लगा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक को पेट्रोल छिड़कर ज़िंदा जला दिया गया. उसका कसूर बस इतना था कि उसने अपने मालिक से सैलरी मांगने की गलती की थी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सिपारा आईओसी रोड को आगजनी कर जाम कर घंटों  हंगामा किया और मोबाइल दुकान में भी तोड़फोड़ की. मामला दानापुर के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा की है.

बताया जाता है कि सिपारा के ही रहने वाले रविंदर राम का पुत्र विकास राम एक मोबाइल शॉप में काम करता था. जिसके मालिक पर हत्या का आरोप आदर्श कुमार और उसके लोगों पर लगा है. पिता ने बताया कि मेरा बेटा सिपारा में ही आदर्श नाम के दुकानदार के मोबाइल दुकान में काम करता था. मेरे बेटे का दुकानदार के पास दो-तीन महीने का पेमेंट बाकी था. मेरा बेटा पेमेंट मांगकर काम छोड़ने के लिए बोल रहा था. जब दुकानदार से पैसे मांगा तो दुकानदार ने पेट्रोल लाने को कहा.

जब विकास वहां पेट्रोल लेकर लौट रहा था तभी मालिक के आदमी ने पकड़कर उसी पेट्रोल को विकास पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जले अवस्था में विकास को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को लोगों ने सिपारा मोबाइल दुकान के पास लाकर रोड जाम कर दिया और हंगामा और दुकान में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस ने लोगों को काबू करने के लिए बल प्रयोग किया. जिसके बाद मामला शांत हो पाया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article