कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं बीमार

City Post Live
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं बीमार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में हॉस्टल का खाना खाकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की लगभग 100 से अधिक छात्राएं बीमार हो गई है। 60-70 छात्राएं गंभीर रूप से बीमार हैं। इन्हें चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कुछ छात्राओं का हॉस्टल में ही इलाज हो रहा है। बीमार पड़ी 12वीं की 20- 25 छात्राएं परीक्षा लिख रही हैं । उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और परीक्षा केंद्र पर ही उनके लिए दवा आदि की व्यवस्था कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि चाईबासा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार पड़ी है। बीमार पड़ने की खबर सुनते ही उनके परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं। इनमें कुछ छात्राओं को चक्रधरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल में एक बेड पर तीन- तीन बच्चियों का इलाज चल रहा है।

 

 

Share This Article