सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना इलाके से एक ‘पिस्टल रानी’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भट्टा गांव से आर्म्स रखने के आरोप में रूबी देवी को दबोचा गया है. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
रूबी देवी के खिलाफ अपहरण और हत्या जैसे मामले दर्ज हैं. बरामदगी के बाद ही तुरंत महिला को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन पूछताछ में अपहरण में संलिप्ता का पता नहीं चल सका. महिला को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है. गुरुवार को 14 साल से चल रहा था 3 डिसमिल जमीन को लेकर मासूम की हत्या की गई थी. इसी मामले में परिजन ने पुलिस को अपहरण कर हत्या के मामले में एफआइआर दर्ज कराए थे.
इसी दौरान पुलिस ने राजेंद्र चौधरी के घर में छापेमारी करने गई। पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किया है. गुरुवार को 3 वर्षीय आलोक कुमार अपने नाना जय चंद्र प्रसाद के घर आया था. लेकिन जमीन की दुश्मनी में मासूम आलोक की अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.