सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों पूरे विश्व भर में कोरोना महामारी से आम नागरिक डर के साये में जी रहे हैं, लेकिन अपराधियों और चोरों को कोरोना संक्रमण होने का किसी भी प्रकार की खौफ़ नहीं है. हर दिन पूरे जिले भर में चोरी की वारदातों का अंजाम दे रहा है. जबकि, इस मुसीबतों की घड़ी में पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्कता बरती रही है. फिर भी अपराधियों को किसी भी प्रकार की कोई डर नाम का चीज नहीं है. इसी क्रम में मामला मधुबनी जिले का है जहां एक ने बिहार पुलिस में रहकर सरकार की सेवा दिया था और वह पिछले साल ही रिटायर हुआ.
देर रात उसी के घर को निशाना बनाया गया और लाखों रुपये की संपति पर चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया. यह मामला जिले के अरेर थाना अंतर्गत कपसिया गांव का है जहां के रहने वाले पवन कुमार झा के घर में चोरी की वारदातों का अंजाम दिया गया. जिसमें लाखों रुपये की संपति पर चोरों ने अपना हाथ साफ़ किया है. आपको बताते चलें कि, पवन कुमार झा जो कि पिछले वर्ष बिहार पुलिस की सेवा देकर रिटायरमेंट ही हुआ था और वो अपने साले के बेटे की मंडल कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अपने ससुराल चला गया था.
इधर, घर को सुनसान देखकर चोरों ने अपना काम तामाम कर दिया।जिसके बाद पवन कुमार झा को पता चला तो वो उल्टे पांव अपने ससुराल से भागे और अपने घर को देखा तो काफी चिंतित हो गए. वहीं जब गृहस्वामी ने अरेर थाना में शिकायत किया तो तब जाकर पुलिस आई और फिर चोरी के वारदातों का मुआयना किया. वहीं इस मामले में बताया जाता है कि अरेर थाना क्षेत्र में अक्सर चोरों का तांडव देखने को मिल रहा है. बता दें कि, बिहार में लॉकडाउन जारी है जिसके बावजूद चोरी की वारदातें एक के बाद एक सामने आ रही है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट