7 लोगों को मारनेवाले आदमखोर बाघ को मारने का आदेश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के बघा में पिछले एक सप्ताह से एक बाघ का आतंक व्याप्त है.वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आस पास के गांवों में आदमखोर बाघ अबतक 7 लोगों को अपना शिकार बना चूका है. ग्रामीण अब इसके विरुद्ध गोलबंद हो रहे हैं और वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करने लगे हैं. इस बीच स्थानीय निवासियों में आक्रोश को देखते हुए आदमखोर बाघ को मारने का आदेश दे दिया गया है.चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने नरभक्षी बाघ को मारने के लिए शूटर की टीम भी गठित कर दी है.

12 सितंबर से लगातार इस आदमखोर बाघ का आतंक जारी है. वन विभाग को रेस्क्यू करने में अब तक सफलता नहीं मिल सकी जिसकी लिखित सूचना एनटीसीए को दे दी गई है. एक के बाद एक 7 लोगों के इस नरभक्षी बाघ का शिकार बन जाने से बगहा के जंगल किनारे बसे गांवों में आज हर ओर दहशत है. भय का माहौल है. हर जगह एक ही आवाज आ रही है- भागो बाघ आया. दिन हो या फिर रात, बाघ की चहलकदमी ने ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों की भी नींद उड़ा रखी है.

खेतों में ग्रामीण जाने से परहेज कर रहे हैं और गांवों में लोग घर से भी झुंड बनाकर निकल रहे हैं. रेस्क्यू के बाद बाघ ने अपना ठिकाना बदल लिया है और अब नए इलाकों में दहशत फैला रखी है.शुक्रवार शाम से ऑपरेशन बाघ को तलाश कर ढेर करने का काम होगा शुरू. वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट विभाग और बगहा पुलिस की टीम ऑपरेशन को अंजाम देगी.

Share This Article