सलगी गांव के निकट स्थित गुरूवे जंगल में 13 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की गई
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सलगी गांव के निकट स्थित गुरूवे जंगल में लगभग 13 एकड़ में लगाई गई अफीम की फसल नष्ट की गई। गुरूवार को वन विभाग के रेंजर पीपी साहू ने बताया कि सलगी गांव के गुरूवे जंगल में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने अभियान चलाया और नदी के किनारे लगभग 13 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया। खेत में ट्रैक्टर के माध्यम से फसल को पूरी तरह से रौंद दिया गया। वहीं अफीम की खेती के स्थान पर रखे गए दो डीजल पंप समेत अन्य सामान को भी वन विभाग ने जब्त कर लिया । रेंजर ने कहा कि अफीम की खेती के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती में जो लोग संलिप्त हैं उनकी भी जानकारी ली जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।