बेगूसराय : अपराधियों ने तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने 3 बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। देर शाम मदरसा के शिक्षक को बदमाशों ने जहां लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरी जगह एक खाद दुकान से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 3 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात स्वर्ण व्यवसाई को बंधक बनाकर करीब 25 लाग रुपए के जेवरात लूट लिया था। वहीं शनिवार देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपकी गांव के निकट मदरसा के शिक्षक मोहम्मद अहद अपने पुत्र के साथ बाइक से असुरारी गांव से अपने पुत्र फुकानिया को परीक्षा दिलवा कर घर राजौरा लौट रहा था ।

लौटने के दौरान छपकी -चील मिल रोड में बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र को रोक लिया और लूटपाट करने लगा। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पहले पुत्र पर फायरिंग की और फिर शिक्षक मोहम्मद अहद को गोली मार दी। इस घटना में उसका पुत्र बाल-बाल बच गया जबकि अहद को गोली लग गई। घायल अहद को  अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई । घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लग रहा है। वहीं दूसरी घटना एफसीआई ओपी के इब्राहिमपुर बीहट गांव की है जहां से देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने संजीता देवी के खाद दुकान में घुसकर  हथियार के बल पर डराकर 3 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंच छानबीन कर रही  हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article