जमुई : भूमि विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, छोटे भाई को पीट-पीटकर किया जख्मी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की पहले जमकर लाठी और डंडे से पिटाई की. फिर गोली मार कर हत्या कर दी गई। साथ ही मृतक के छोटे भाई को भी तलवार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। मृतक के शव को स्वजन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जबकि घायल भाई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान बसैया गांव निवासी 45 वर्षीय प्रदीप यादव के रूप में हुई है। जबकि जख्मी मृतक का छोटा भाई अभिनंदन यादव बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रदीप 5 वर्ष पहले गांव के ही एक व्यक्ति से लगभग 10 कट्ठा जमीन खरीदा था। तब से उक्त जमीन की जुताई वह करता आ रहा था। उसके बाद उसी जमीन को गांव के ही संतोष यादव द्वारा 4 माह पहले गलत तरीके से खरीद लिया गया।  जिसका विरोध करने पर दो माह पहले भी संतोष यादव सहित अन्य लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी। जिसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। शनिवार को प्रदीप यादव जमुई में दूध पहुंचाकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही बिसहरी स्थान के समीप पहले से घात लगाए संतोष यादव, निर्मल कुमार सिंह, मिथलेश यादव रोहित यादव, छोटू यादव
सहित अन्य लोगों द्वारा उसे छेंकर पिटाई की जाने लगी।

पिटाई करता देख जब उसके छोटे भाई अभिनंदन यादव छुड़ाने पहुंचे तो उनलोगों द्वारा उसकी भी पिटाई करने लगे। इसी दौरान प्रदीप को गोली मार दी गई, जबकि अभिनंदन घायल होकर बाल- बाल बच गया। घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची सिकंदरा थाना की पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।

जमुई से अंजुम आलम की रिपोर्ट

Share This Article