सिटी पोस्ट लाइव : गया आरपीएफ के पुलिस ने गया जंक्शन प्लेट फार्म 4 पर खड़ी ट्रेन संख्या 086, 26 हटिया एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान 22 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। इस संदर्भ में आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर विक्रमदेव सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह आज भी प्लेटफार्म न0 4 पर खड़ी ट्रेन संख्या 086,26 हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान एवन कोच के बर्थ संख्या एक पर एक आदमी बैठे थे. उनके सीट के नीचे तीन बैग रखे हुए थे, और उस बैग के बारे में पूछा गया तो बैठा हुआ आदमी घबरा गया.
इस शक के आधार पर अधिकारी ने जब तलाशी ली तो उस बैग में गांजा रखा पाया गया। जिसका कुल वजन 22 किलो था । उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि संबल से पटना लेकर आना था । उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रहने वाला पश्चिमी चंपारण का है. पांच दिन पहले गंजा लेने संबलपुर गए थे. जिसे पटना से रांची लेकर जाने वाला था। इसी क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार लिया ।
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट