एक लाख का इनामी नक्सली सोनू मांझी व कार्तिक मांझी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: तोरपा के डोड़मा साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों को लूटने वाले दो लुटेरे पीएलएफआइ के सदस्य निकले। इनमें से एक सोनू मांझी पर एक लाख रुपये का इनाम है। यह जानकारी एसपी आलोक ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार को तोरपा थानांतर्गत डोड़मा बाजार में दो अपराधियों ने धान व्यापारी श्याम सुन्दर महतो, विनोद साहू व दो अन्य लोगों से पिस्ताैल के बल पर करीब 20 हजार रुपये लूट लिये थे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल रनिया थानांतर्गत बान्दु निवासी सोनू मांझी (राजेश उर्फ जंगल मांझी) एवं तोरपा थानांतर्गत जरिया निवासी कार्तिक मांझी (जयनाथ मांझी) को दौड़ाकर सोसोटोली गांव के पास धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक-एक लोडेड देसी पिस्तौल, नौ एमएम के चार जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, चार मोबाइल, नकद 3860 रुपये एवं पीएलएफआइ के चार लेटरपैड बरामद किये गये। पुलिस की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि वे प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के सक्रिय सदस्य हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली सोनू मांझी के ऊपर सरकार ने एक लाख रुपये इनाम घोषित कर रखा है। एसपी ने बताया कि अवैध पिस्तौल एवं कारतूस बरामद होने एवं लूट के संबंध में तोरपा थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। छापामारी टीम में तोरपा एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा, पुलिस निरीक्षक तोरपा अंचल सरोज कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा एवं पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की शामिल थे।
नक्सली सोनू मांझी का आपराधिक इतिहास
1. 07 सितंबर 2018 को तोरपा थानांतर्गत डोड़मा बाजार में व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट में शामिल
2. 25 सितंबर 2018 को तोरपा थानांतर्गत तिरला बाजार में व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट में शामिल
3. 25 सितंबर 2018 को तोरपा थानांतर्गत ग्राम पाटमपुर में चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी में अन्य अभियुक्तों के साथ शामिल
4. 12 अक्टूबर 2018 को तपकारा थानांतर्गत ग्राम कमड़ा मोड़ के पास पीएलएफआइ के जीदन गुड़िया के निर्देश पर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करना एवं गोलीबारी की घटना में शामिल
5. 25 सितंबर 2015 को तपकारा थानांतर्गत जाहिद अंसारी एवं सोनू अंसारी की हत्या में शामिल
6. 30 सितंबर 2015 को अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ पकड़ा गया
7. 30 नवंबर 2017 को कामडारा थानांतर्गत सुसारण बोदरा की हत्या में शामिल
8. 11 अक्टूबर 2018 को खूंटी थानांर्तगत तोरपा रोड पर ज्योतिष कंडुलना की हत्या में शामिल
9. 23 अगस्त 2016 को रनिया थानांर्गत अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार
नक्सली कार्तिक मांझी का आपराधिक इतिहास
1. 07 सितंबर 2018 को तोरपा थानांर्तगत डोड़मा बाजार में व्यापारियों के साथ लूटपाट
2. 25 सितंबर 2018 को तोरपा थानांतर्गत तिरला बाजार में व्यापारियों के साथ लूटपाट
3. 17 नवंबर 2018 को तोरपा थानांतर्गत ग्राम पाटमपुर में चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी में अन्य अभियुक्तों के साथ शामिल
4. 12 अक्टूबर 2018 को तपकारा थानांतर्गत ग्राम कमड़ा मोड़ के पास पीएलएफआइ के जीदन गुड़िया के निर्देश पर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करना एवं गोलीबारी की घटना में शामिल
5. 11 अक्टूबर 2018 को खूंटी थानांर्तगत तोरपा रोड पर ज्योतिष कंडुलना की हत्या में शामिल
6. 23 अगस्त 2016 को रनिया थानांर्गत अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार।