नालंदा : लगातार कानून को आंख दिखा रहे अपराधी, बीती रात गोलीबारी में एक की मौत एक जख्मी

City Post Live - Desk

नालंदा : लगातार कानून को आंख दिखा रहे अपराधी, बीती रात गोलीबारी में एक की मौत एक जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले में अपराध का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात जहाँ पूर्व के विवाद को लेकर वेना थाना  इमली बिगहा गाँव मे हुए जमकर फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत गोली लगाने से हो गयी जबकि एक व्यक्ति जख्मी गया, दोनों सहोदर भाई है. वहीँ हिलसा थाना इलाके के मालमा गाँव में छेड़खानी के मुकदमा में सुलह नहीं करने पर पिता पुत्र ने मिलकर एक महिला को गोली मार दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. वेना थाना  इमली बिगहा गाँव में हुए गोलीबारी के बारे में बताया जाता है कि रात्रि में दर्जन भर बदमाश गाँव में आकर फायरिंग करने लगा. इसी दौरान खेत पटवन कर रहे सगे भाइयों को गोली मार दी. जिसमे बड़े भाई की मौत हो गयी. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद भी बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर गाँव से फरार हो गया.

मृतक शशि पासवान है जबकि घायल उसका छोटे भाई प्रदीप पासवान है. उसके  पैर में गोली लगी है. घायल को बिहार शरीफ सदर अस्पताल से गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले दूसरे गांव के लोगों से झगडा हुआ था. झगड़ा के बाद सुलह हो गया था। इसके बाद रात्रि  में बदमाश अपने दर्जन भर सहयोगियों के साथ घेर कर गाँव में फायरिंग करने लगा. थानाध्यक्ष  नागेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई ने जुट गई है. घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया.  सूचना पाकर डीएसपी कई थानों की पुलिस के साथ गांव पहुँच गए.

वहीँ हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में एक महिला को गोली मार कर जख्मी कर दिए जाने की घटना घटी है. गोली मारने का आरोप बाप-बेटे पर लगा है. महिला को गम्भीर हालत में इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है मलावां गांव निवासी सियाशरण पासवान ने कुछ दिन पूर्व पत्नी मालती देवी के साथ छेड़खानी का मामला हिलसा थाने में दर्ज कराया था। इसी के प्रतिशोध में गोली मारी गई है.

Share This Article