सिटी पोस्ट लाइव : केनरा बैंक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब दो गार्ड आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बंदूक से बैंक में ही फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली बैंक के एक ग्राहक को जा लगी। घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। घटना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव की है।
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के बर्तन व्यवसायी पैसे की निकासी के लिए चेचर गांव स्थित केनरा बैंक में गये थे। तभी इस दौरान बैंक में दो गार्ड आपस में लड़ रहे थे, काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही। वही पास में एक बर्तन व्यवसायी पैसे निकालने के लिए काउंटर पर खड़ा था तभी आपस में लड़ रहे गार्ड ने फायरिंग कर दी।
गार्ड की बंदुक से निकली गोली बैंक के ग्राहक को जा लगी, जिससे वे घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बैंक ग्राहक को हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज जारी है। इस घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। दोनों गार्ड किस कारण से लड़ रहे थे उन्होंने गोली क्यों चलाई, इन सभी बातों की जांच की जा रही है।
नवीन पाण्डेय की रिपोर्ट