बम फटने से एक बच्चा हुआ जख्मी, कचरे में छिपाकर रखे गए थे कई बम

City Post Live - Desk

बम फटने से एक बच्चा हुआ जख्मी, कचरे में छिपाकर रखे गए थे कई बम

सिटी पोस्ट लाइव : हाल के दिनों में लगातार बिहार में बम मिलने की घटनाओं ने लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है. पहले राजधानी और अब मुंगेर में बम मिले हैं. जानकारी के अनुसार मुंगेर प्रखंड कार्यालय के निकट कचरे में बम मिलने की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है.

सोमवार की सुबह जब कुछ  बच्‍चे कचरे के पास कचरा चुनने गए. उनमें एक की नजर बमों पर पड़ी. उसे लगा कि ये गेंद हैं। बच्‍चे ने एक बम को उठाकर गेंद समझकर पटका तो धमका हो गया. धमाका काफी तेज था. पहले तो लोगों को लगा किसी ने पटाखा फोड़ा है. लेकिन जब लोगों की नजर बच्चों की तरफ गई तो देखा एक बच्चा इस धमाके में जख्मी हालत में गिरा पड़ा है. आनन फानन में लोग भागकर गए तो देखा चार और बम पड़े हुए हैं. 

घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंची. और सभी बमों को कब्जे में लेकर बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा. घटना में घायल बच्‍चा अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी मामले की तफ्तीश में लगे हुए हैं जबकि बम न‍िरोधक दस्तों द्वार बमों को ड‍िफ्यूज कर दिया गेया.

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article