शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में एक गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के इटकी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपित मोहम्मद इश्तियाक आलम को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि 21 जुलाई को पीड़िता के द्वारा थाने में आकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने तथा शादी नहीं करने के आरोप में अभियुक्त के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हो एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया।