घर में घुसकर जबरन लड़की को अपहरण करने के मामले में एक गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने घर में घुसकर जबरन लड़की को अपहरण करने के मामले में कौफुल वरा उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपित बिहार के नवादा जिले के भदौनी गांव का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक स्क्रीन टच मोबाइल पर बरामद किया गया है।

 

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि ओरमांझी थाना प्रभारी को मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि अंसार नगर इरबा में मोहम्मद जमील अख्तर के घर में चार लड़के जबरन घुसे हुए हैं और पिस्टल के बल पर उनकी लड़की का अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चारों युवक भागने लगे। इनमें तीन युवक भागने में सफल रहे जबकि एक युवक पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके दाहिने कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया । पकड़े गए युवक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वह मोहम्मद जमील अख्तर की लड़की से प्यार करता और उससे शादी करने के लिए जबरन हथियार के बल पर उठाकर नवादा ले जाने आया था।

Share This Article