सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, एक बार फिर भीड़ ने पुलिस महकमे को निशाना बनाया है. दरअसल, पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसको लेकर कदवा थाना की पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के वहां पहुंचते ही उनपर भीड़ द्वारा जानलेवा हमला किया गया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह समेत तीन गस्ती वाहनों से पुलिस आयी थी.
जिन्हें खदेड़-खदेड़ कर सिर्फ पीटा ही नहीं गया बल्कि पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया. आक्रोशित भीड़ के बीच फंसे सब इंस्पेक्टर विजय सिंह के साथ भीड़ ने बदसलूकी करने के साथ ही उनकी जमकर पिटायी भी कर दी. यह मामला कदवा थाना क्षेत्र के श्यामागढ़ हाट में देर रात देखी गयी है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बतायी जा रही है.
साथ ही वारदात आपसी विवाद में हुई फायरिंग से जुड़ा बताया गया है. वहीं, पुलिस को लेकर एक पक्ष के लोगों ने बताया कि फायरिंग के बाद तीन खोखे बरामद किये गए लेकिन इसके बावजूद पुलिस की टीम ने आरोपी को मौके से भगा दिया. वहीं, विवाद में हुई फायरिंग के बाद दहशत का माहौल हो गया. लोगों ने छुपकर अपनी जान बचाई और इसके बावजूद पुलिस पीड़ित पक्षो पर लाठीचार्ज करना चाहती थी.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट