सड़क पर पत्नी ने पति के साथ ससुर को भी पीटा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद कोयलांचल में शुक्रवार को उस समय लोग रास्ते पर रुक कर तमाशा देखने लगे , जब बीच सड़क पर हाई वोल्टेज फैमली ड्रामा चलने लगा। पत्नी ने पति और ससुर की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी । इस दृश्य को देख आसपास और राह चलते लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई । जिले के डीआरएम चौक के समीप यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा । दूसरा निकाह करने का आरोप लगाते हुए पत्नी अपने शौहर की पिटाई कर ही रही थी कि ससुर बचाव करने के लिए वहां पहुंचा था जिसके कारण उसकी भी पिटाई कर दी गयी | बधू के उग्र रूप के आगे ससुर की एक न चली और ससुर को भी चप्पलों से पिटाई हो गयी। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि पति-पत्नी केंदुआडीह के रहने वाले हैं । फैमिली कोर्ट में दोनों किसी मामले में पहुंचे थे। कोर्ट से वापस लौटने के दौरान डीआरएम चौक के पास पहले तू तू-मैं मैं और फिर धुनाई का यह दृश्य चला।