बेगूसराय : भू अर्जन कार्यालय के एक नाजिर एवं एक अमीन रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में निगरानी विभाग की टीम ने भू अर्जन कार्यालय के एक नाजिर एवं एक अमीन 25-25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह ने निगरानी में शिकायत की थी की एनएच विस्तारीकरण में उनकी जमीन एन एच के द्वारा अधिग्रहण की गई थी जिसके एवज में 38 लाख रुपया विभाग के द्वारा वादी को मिलना था।

लेकिन अब तक पाँच लाख रुपए ही मिल पाया था । बार-बार शिकायत के बावजूद आरोपियों के द्वारा पचास हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। तत्पश्चात परेशान होकर बादी कौशल किशोर सिंह ने पटना निगरानी कार्यालय में इस बात की शिकायत की । शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग के द्वारा बादी के शिकायत का सत्यापन किया गया और आज रंगे हाथ नाजिर मनोज रंजन चौधरी और अमीन रामचंद्र प्रसाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है ।

निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत मिलने के बाद विभाग ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है । फिलहाल निगरानी विभाग की टीम आरोपी अमीन रामचंद्र प्रसाद एवं नाजिर मनोज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article