झारखंड के लोहरदगा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मारपीट
दोनों पक्ष से एक-एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड के लोहरदगा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मारपीट
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के रामपुर गांव में एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय विशेष पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी। जिससे नाराज दूसरे समुदाय के एक युवक ने टिप्पणी करने वाले युवक के घर पहुंचकर मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले युवक और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा ने बताया कि समुदाय विशेष पर एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। इसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। बात बढ़ने पर एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने मिलकर दूसरे समुदाय विशेष के एक युवक की पिटाई कर दी थी। इसमें वह घायल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे मामले में युवक की पिटाई को लेकर आठ लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है । इस मामले में भी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने है कि कानून से खिलवाड़ करने वाले कभी नहीं बचेंगे।
Comments are closed.