अब ये बाबा भी जायेंगे जेल की हवा खाने, रेप करने का लगा गंभीर आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : अक्सर बड़े-बड़े टीवी चैनलों पर लोगों का भविष्य बताने वाले मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने दाती महाराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दाती महाराज ने मंदिर के भीतर मेरा बालात्कार किया है. इस गंभीर आरोप के बाद बाबा का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ मंदिर के अंदर ही बालात्कार की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने यह भी कहा है कि रेप करने के बाद दाती महाराज ने उसे यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी. वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उस समय उन्होंने अपनी बेटी को दाती महाराज के संरक्षण में उनके आश्रम में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद बाबा ने मौके का फायदा उठा कर मेरी बेटी के साथ जबरन बलात्कार किया और बताने पर जान से मारने की धमकी दी.फिलहाल पुलिस ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धाराओं की 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं रेप का आरोप लगने के बाद से ही दाती महाराज दिल्ली स्थित अपने आश्रम से गायब हैं. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दाती महाराज के अलावा तीन और लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. साउथ दिल्ली पुलिस की डिस्ट्रिक्ट इनवेस्टिगेशन यूनिट मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दाती महाराज को भी पूछताछ के लिए समन किया जाएगा.
बता दें जिस प्रकार से इन दिनों बाबाओं के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं उससे न सिर्फ लोगों की आस्था बल्कि बाबाओं पर से मन उठता जा रहा है. दाती महाराज के ऊपर लगे इस आरोप के बाद लोग बेहद हैरान हैं कि जिस व्यक्ति को लोगों का भविष्य बताते चैनलों पर देखा करते थे. वो इतने बड़े दरिंदे हैं. वहीं इस मामले में अबतक दाती महाराज की ओर से अबतक कोई बयान नहीं आया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही समन जारी कर महाराज से पूछताछ करने बुलाएगी. यदि आरोप सही निकलते हैं तो उन्हें भी औरों की तरह लम्बे वक्त के लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है.