अब हत्या की साजिश मामले में अनंत सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस, कोर्ट में लगायी अर्जी

City Post Live - Desk

अब हत्या की साजिश मामले में अनंत सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस, कोर्ट में लगायी अर्जी

सिटी पोस्ट लाइवः अनंत सिंह की मुश्किलें अब बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश मामले में बढ़ सकती है। पुलिस ने बाढ़ के एसजीएम कोर्ट में उनकी रिमांड के लिए अर्जी लगायी है। पुलिस हत्या की साजिश मामले में उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी मामले में पुलिस उन्हें दो दिनों की रिमांड पर लेकर पहले हीं पूछताछ कर चुकी है। आपको बता दें कि बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश से जुड़ा एक आॅडियो वायरल हुआ था। आॅडियो में एक आवाज मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की बतायी गयी।

बाद में अनंत सिंह को अपनी आवाज का नमूना एफएसएल जांच के लिए देना पड़ा था और जब एफएसएल जांच की रिपोर्ट आयी तो साफ हो गया कि आवाज अनंत सिंह की हीं थी जाहिर है तब हीं तय हो गया था कि इस मामले में भी अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ेंगी। अनंत सिंह पहले हीं एके-47 बरामदगी मामले में बेउर जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। दूसरी तरफ उनके समर्थक और उनकी पत्नी उन्हें साजिश के तहत फंसाये जाने का आरोप लगाती रही हैं। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बिहार के राज्यपाल फागू चैहान से भी मिलकर गुहार लगा चुकी हैं।

Share This Article