आभूषण के लॉकर से जेवर नहीं बल्कि अब जिन्न की तरह निकल रही शराब की बोतलें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबन्दी के बावजूद, शराब बरामदगी को लेकर तरह-तरह की चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। दीगर बात है कि शराबबन्दी  बिहार के सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट बन चुका है। लेकिन शराबबन्दी, पूरे बिहार में ना केवल पूरी तरह से फेल दिख रही है बल्कि सरकार के गले की फांस भी बनती दिख रही है, बता दें बिहार में शराब दिखती नहीं है लेकिन बिकती शहर से लेकर कस्बे तक है। शराब के अवैद्य कारोबार से माफिया धन कुबेर बन रहे हैं।

शराबबन्दी होने के बाद भी शराब की लगातार बरामदगी, बिहार के विभिन्न जिलों में हो रही है। लेकिन इस खबर में हम आपको शराब छुपाने की ऐसी जगह की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके पाँव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी। सहरसा के बटराहा स्थित एक ज्वेलरी की दुकान के आभूषण रखने वाले लॉकर को जब खोला गया, तो उससे सोना, चांदी, हीरे और जवाहरात की जगह शराब की बोतलें निकलने लगी। देखते ही देखते विभिन्न ब्रांडों की 44 बोतलें लॉकर से निकलीं। एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर हुई इस छापामारी में शराब कारोबारी विनोद ठाकुर की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है। यह तस्वीर हैरत में डालने वाली है।

बता दें पुलिस के लिए यह बेहद बड़ी कामयाबी है। सोने, चांदी, हीरे और जवाहरात से भी कीमती हुई शराब की बरामदगी को लेकर लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसपी लिपि सिंह क्या कहती हैं, सुनिए जरा। गौरतलब है कि ये शराब जिन्न की तरह, कहीं से भी निकल सकती है। घर की आलमारी, दीवान, टीवी, फ्रिज, वासिंग मशीन सहित पानी वाली टँकी, मोटी पाईप और पाखाना के हॉज में भी। ये शराब, ऐसी चीज है कि इसे कहीं भी छुपा कर रख सकते हैं और फिर उसे अपनी मर्जी से बेच सकते हैं।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह

Share This Article