सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार ने शराब के धंधे से जुड़े लोगों से दूध के व्यवसाय से जुड़ने का अपील की थी लेकिन हुआ उल्टा. शराब के कारोबार करनेवालों ने दूध के कारोबार को ही अवैध शराब के कारोबार का जरिया बना लिया. अब दूध के केन में शराब की तस्करी होने लगी है. दूध वाले दूध की जगह अब शराब बेचने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
छपरा के बलिया मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने शक होने पर बाइक चालक को रोककर उसके दूध के केन में हाथ डाल दिया तो जो कुछ मिला वह होश उड़ा देनेवाला था. दूध के केन में अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जा रहे एक युवक को बलिया मोड़ से मांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब केन में रखी शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया है.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के अनुसार पुलिस को झांसा देने के उद्देश्य से दूध के केन में दिखावा के लिए थोड़ा-थोड़ा दूध डाल दिया गया था, जो स्पेशल शराब तस्करी के लिए ही बनाया गया था. बलिया मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने शक होने पर बाइक चालक को रोककर पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला, लेकिन बारीकी से देखने पर उसे संदेह हुआ और दूध के केन में हाथ डाल दिया. फिर खुला यह बड़ा राज. केन से कुल 79 लीटर विभिन्न प्रकार की शराब को जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है.