सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को अपनी कमाई का जरिया बनाने वाले दूसरे राज्यों के शराब माफियाओं पर बिहार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार पुलिस लम्बे समय से दूसरे राज्यों से शराब की खेप भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी. अब नतीजा सामने आने लगा है. पटना पुलिस ने राज्य से बाहर निकल कर शराब तस्करों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पंजाब के अंबाला सिटी से 30 वर्षीय पुष्पिंदर सिंह धालिवाल उर्फ हैरी नाम के तस्कर को अरेस्ट किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पुष्पिंदर पिछले एक साल में शराब से भरी 100 से अधिक ट्रकों की खेप बिहार के अलग-अलग जिलों में भेज चुका है.
रविवार को बिहार पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर इसे फ्लाइट से पटना लेकर आई है. बिहार पुलिस ने इससे पहले 3 फरवरी को हरियाणा से अजीत खलीला को अरेस्ट किया था. वह भी हर महीने बिहार में 20 ट्रक शराब भेजता था. इसबार गिरफ्तार पुष्पिंदर अंबाला सिटी जिले के पंजपोखरा साहिब थाना के तहत राजा गार्डेन नारायण गढ़ रोड के हाउस नंबर-72 का रहने वाला है. इसके पिता सुरमुख सिंह धालिवाल होलसेल में शराब के L-1 कारोबारी हैं. इनके पास सिर्फ पंजाब में ही शराब का कारोबार करने का लाइसेंस है. बावजूद इसके दोनों बाप-बेटे मिलकर बिहार में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार इनकी पहचान पहली बार दिसंबर 2019 में शराब की खेप के साथ पकडे गए लोगों से पूछताछ के दौरान सामने आई थी. मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना की टीम ने अपने इलाके में एक ट्रक शराब पकड़ा था. मामले की जांच और ड्राइवर-खलासी से पूछताछ में दोनों बाप-बेटों का नाम सामने आया था. इसके ठीक दो महीने बाद ही सारण जिले के मांझी थाना की टीम ने अपने इलाके में शराब से भरे ट्रक को पकड़ा था. इस केस में भी इन्हीं दोनों बाप-बेटों की पहचान सामने आई थी.
पुलिस के अनुसार ज्यादा कमाई के चक्कर में पुष्पिंदर बिहार में शराब तस्करी कर रहा था. ड्राई स्टेट होने की वजह से दोनों बाप-बेटे शराब की तस्करी गुजरात के अलग-अलग शहरों में किया करते थे, पर जांच करते हुए वहां की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया था. सुरमुख सिंह धारीवाल गुजरात में जेल की हवा खा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद इनकी नजरें बिहार के ऊपर टिक गई. धीरे-धीरे शराब की खेप अवैध तरीके से भेजने लगे. जब इन दोनों बाप-बेटों का नाम सामने आया तो मद्यनिषेध के आईजी अमृत राज के निर्देश पर एक डीएसपी की अगुवाई में स्पेशल टीम को पंजाब भेजा गया. पिछले कई दिनों से टीम वहां कैंप कर रही थी.
गौरतलब है कि इससे पहले 3 फरवरी को बिहार पुलिस की टीम ने हरियाणा के पानीपत में पहली बड़ी कार्रवाई की थी. वहां से बड़े शराब तस्कर अजीत खलीला को गिरफ्तार कर पटना लाया गया था. बिहार में हर दिन राजधानी समेत तमाम जिलों में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है.