कुख्यात नक्सली अजीज अंसारी को एसटीएफ ने दबोचा, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली अजीज अंसारी को सारण से दबोचा है। कुख्यात नक्सली की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी। जानकारी के मुताबिक अंसारी को एसटीएफ की टीम ने सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात अजीज अंसारी उतर बिहार रिजनल कमिटि के सदस्य सह उत्तरी बिहार पश्चिमी जोनल कमिटि के सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन के दस्ता का सक्रिय सदस्य है। अजीज अंसारी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट में वांछित था। इसके साथ ही अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी।